नेपाल सीमा से लगे शारदा टापू द्वितीय बीट में गश्त के दौरान वन विभाग ने की बरामद
शुरुआती जांच में गुलिया के नेपाल से अवैध रूप से लाने के संकेत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नेपाल सीमा से लगे शारदा टापू द्वितीय बीट में गश्त के दौरान अवैध रूप से छुपाई गई भारी मात्रा में चीड़ (गुलिया) वन विभाग ने बरामद की है। विभाग अवैध गुलिया को छुपाने वालों का पता लगाने में जुटा है।
आज 19 नवंबर के अपरान्ह वन विभाग शारदा रेंज के वन कर्मियों ने गश्त के दौरान नेपाल सीमा से लगे शारदा टापू वन क्षेत्र से 3 कट्टों में छुपाई करीब 1.20 क्विंटल अवैध चीड़ गुलिया बरामद की। शारदा वन रेंज के मुताबिक शुरुआती जांच में नेपाल से अवैध तस्करी कर लाया जाना पाया गया। वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के मुताबिक बरामद माल को कब्जे में लेकर तस्करी में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की वन विभाग पहचान कर रही है। कार्रवाई टीम में डिप्टी रेंजर मोहन राम, वन दरोगा मुनीश सिंह राणा, पुष्पेंद्र राणा, वन बीट अधिकारी रविंद्र सिंह आदि शामिल थे।
© 2025. All Rights Reserved.