चंपावत जिले में एक मात्र सेलपेडू ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के लिए कल होगी वोटिंग
कविता देवी और कमला देवी के बीच है सीधा मुकाबला
चंपावत जिले के चारों ब्लॉकों में 1606 सीटों पर हो चुका है निर्विरोध चुनाव
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के चारों विकासखंडों की ग्राम पंचायत के सदस्यों की 1702 सीटों में से 1606 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। लेकिन एक सीट पर मतदान होगा। वोटिंग के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक कल 20 नवंबर को लोहाघाट ब्लॉक के सेलपेडू ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। महिला आरक्षित इस सीट पर सीधा मुकाबला होगा। कविता देवी और कमला देवी आमने-सामने हैं। मतगणना 22 नवंबर को होगी।
इस साल जुलाई में हुए त्रिस्तरीय पंचायती आम चुनावों में चंपावत जिले के 312 ग्राम पंचायतों में से महज 49 का ही अब तक गठन हो सका था। चंपावत जिले में 2286 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 1702 पद खाली थे। लेकिन अब 1606 पदों के निर्विरोध चुनाव के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों का गठन हो जाएगा। लोहाघाट ब्लॉक के 270, चंपावत के 618, पाटी के 517 और बाराकोट विकासखंड के 201 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है।
© 2025. All Rights Reserved.