गुजरात के लिए निकले काकड़ गांव के जगदीश सिंह अधिकारी का 4 नवंबर के बाद अतापता नहीं
गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस कर रही खोजबीन
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। गुजरात जा रहा बाराकोट ब्लॉक के काकड़ गांव का एक व्यक्ति बरेली से लापता हो गया है। ग्रामीण ने अंतिम बार 4 नवंबर को बरेली से फोन से अपनी पत्नी से बात की थी। कहीं कोई खोज खबर नहीं होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।

बाराकोट काकड़ के जगदीश सिंह अधिकारी (42) अपने घर से गुजरात के लिए 4 नवंबर को निकला था। अधिकारी की पत्नी रेनू अधिकारी ने बताया कि उनके पति रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे थे। 4 नवंबर को वह बाराकोट से बरेली पहुंचे थे। बरेली से उन्होंने फोन पर बात की और बताया कि ट्रेन छूटने के कारण अगले दिन गुजरात जाएंगे। लेकिन 5 नवंबर से उनका फोन स्विच ऑफ है।
गुजरात में उनके परिचितों से भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां भी जगदीश के पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। घटना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी जगदीश का पता नहीं चलने पर परिजन आशंकित हैं। उन्होंने जगदीश की गुमशुदगी की शिकायत की है। लोहाघाट पुलिस के मुताबिक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। जरूरत पड़ने पर गुजरात पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा।
© 2025. All Rights Reserved.