Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत जिले में सघन चेकिंग अभियान में 37 वाहनों पर कार्रवाई 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग में दबोचे गए दो वाहनों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। वहीं 3 डंपरों को सीज भी किया गया है।  ARTO  (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया के नेतृत्व में 18 नवंबर की रात को हुई चेकिंग अभियान में ये कार्रवाई की गई।

ओवरलोडिंग में पकड़े गए 2 वाहनों पर 46500 और 52 हजार रुपये का चालान किया गया। खुले में सामान ले जाने वाले 2 वाहनों का चालान, फिटनेस प्रमाणपत्र में 2, यात्री वाहन ओवरलोडिंग में 1, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 3, ओवरस्पीडिंग में 15, बिना टैक्स 4, बिना परमिट के 1 वाहन और बिना हेलमेट के 4 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.