100 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू
देवभूमि टुडे
चंपावत। द्विवर्षीय DElEd (डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन) परीक्षा 22 नवंबर को होगी। परीक्षा जिले के तीन अटल उत्कृष्ट जीआईसी, जीजीआईसी और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंपावत में होगी। एसडीएम (सदर) अनुराग आर्य ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से कराने के
लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित रहेगा।
परीक्षा क्षेत्र में हथियार, लाठी, डंडा, हॉकी, वार, आग्नेयास्त्र या किसी भी घातक वस्तु को लेकर प्रवेश करना सख्त मना होगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने वाले किसी भी अवैधानिक कार्य, षड्यंत्र या उत्प्रेरणा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा 22 नवंबर को सुबह 9 बजे से अपराह्न दो बजे तक प्रभावी रहेगी।
© 2025. All Rights Reserved.