Wednesday Dec 17, 2025

चूका में लधिया नदी से मशीन से खनन के आरोप के बाद उठाया कदम 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/चूका। पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील में अवैध खनन के आरोप लगने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम मनीष कुमार ने मामले का संज्ञान लेते तत्काल अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। 

DM मनीष कुमार।

 

 

नेपाल सीमा से लगी पोथ ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान सचिन बोहरा ने चूका के पास लधिया नदी से पिछले कुछ दिनों से मशीनों से अवैध खनन का आरोप लगाया था। कहा कि ये खनन सामग्री सीधे टनकपुर पहुंच रही है। जबकि चूका और टनकपुर के बीच ठुलीगाड़ व बूम की पुलिस चौकी से लेकर वन विभाग की दो चौकियां पड़ती है। जानकारी लगने पर डीएम मनीष कुमार ने एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी और टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी को मौके पर जाकर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.