Wednesday Dec 17, 2025

मशीन से लधिया नदी से खनन करने के आरोप 

अवकाश से लौटने के बाद पड़ताल करेंगी विभागीय अधिकारी 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/चूका। पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील में अवैध खनन का आरोप लग रहा है। नेपाल सीमा से लगे चूका के पास लधिया नदी से अवैध खनन की तोहमत लगी है। और तो और ये खनन मशीन से बेधड़क की जा रही है। ये तमाम आरोप एक पूर्व जन प्रतिनिधि ने लगाए हैं। 

 

पोथ के पूर्व ग्राम प्रधान सचिन बोहरा का कहना है कि चूका के पास लधिया नदी से पिछले कुछ दिनों से मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। और ये खनन सामग्री सीधे टनकपुर पहुंच रही है। जबकि चूका और टनकपुर के बीच ठुलीगाड़ व बूम की पुलिस चौकी से लेकर वन विभाग की दो चौकियां पड़ती है। लेकिन इन तमाम बैरियरों को लांघते हुए अवैध खनन के धंधेबाज अपना काम अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी का कहना है कि वे Out of Sation हैं। चंपावत आने के बाद मामले को देखेंगी।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.