उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा
खटौली और डांडा ककनई को नए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए दो नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। डीएम मनीष कुमार ने
परीक्षार्थियों की दुश्वारियों के मद्देनजर दूरस्थ खटौली और डांडा ककनई में परीक्षा केंद्र बनाने के सितंबर में निर्देश दिए थे। अगर ये प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत कर लिए जाते हैं, तो चंपावत जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या 42 से बढ़कर 44 हो जाएगी।

डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आज 17 नवंबर को हुई बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुल 5356 (हाईस्कूल में 2079 और इंटर में 2477) परीक्षार्थी शामिल होंगे।
डीएम ने नकल व निष्पक्ष परीक्षा की व्यवस्था के साथ केंद्रों में सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सफाई सहित सभी जरूरी सुविधाएं करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस से समन्वय बनाने के भी शिक्षा महकमे को हिदायत दी गई है। बैठक में एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.