कुमाऊं स्तरीय सत्यम वर्मा मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता
एकल वर्ग में डीडीहाट के जगदीश ने देवेश मेहता को हराया
युगल वर्ग में आनंद थापा-तनुज ने मनोज वर्मा-महेंद्र चंद्र को शिकस्त दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। कुमाऊं स्तरीय सत्यम वर्मा मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग (35 वर्ष आयु वर्ग) में डीडीहाट के जगदीश अकेला ने लोहाघाट के देवेश मेहता को 21-19, 24-22 से हरा खिताब जीता। जबकि 45 वर्ष आयु वर्ग के युगल में झूलाघाट के आनंद थापा और तनुज की जोड़ी ने पिथौरागढ के मनोज वर्मा और महेंद्र चंद्र की जोड़ी को 21-14, 21-11 से पराजित किया। लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में हुए मुकाबले की विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। .
फाइनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दी गई। रेफरी शंकर गड़िया, रवीश भट्ट और जशवंत खड़ायत रहे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, बैडमिंटन क्लब के भूपाल सिंह मेहता, विपिन वर्मा, गोविंद बोहरा, चंद्रकिशोर पांडेय, हेम पुनेठा, संजय कनौजिया, विजय जोशी, सुरेन्द्र बोहरा, मनोज वर्मा,आनंद थापा, तनुज भट्ट, अनिरुद्ध पुनेठा आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.