टनकपुर का सहकारिता मेला
उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय और पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत ने किया स्टॉलों का मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि सहकारिता का प्रदेश की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को संवारने और रोजगार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। टनकपुर में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारिता मेले के चौथे दिन मुख्य अतिथि पांडेय ने मेले में लगे स्टॉलों का भी मुआयना किया। इससे पूर्व उपाध्यक्ष पांडेय, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने दीप प्रज्वलित कर मेले का आगाज किया।

सहकारिता मेले में लोग स्थानीय उत्पादों की खूब खरीददारी कर रहे हैं। मेले से लोग स्थानीय उत्पादों गहत, भट्, गडेरी, अदरक, दन, कालीन की खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लोग उमड़ रहे हैं।
सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी, सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी सुभाष गहतोड़ी, पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के उप प्रबंधक संदीप सिंह, शाखा प्रबंधक गजेंद्र राणा, अनिल प्रकाश आदि ने मुख्य अतिथि सहित तमाम अतिथियों का स्वागत किया। मेले में चंपावत के ज्येष्ठ उप प्रमुख पंडित भुवन पांडेय, उद्यमी रोहिताश अग्रवाल, मोहन सिंह अधिकारी, सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह महर, चंद्रशेखर जोशी के अलावा सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

© 2025. All Rights Reserved.