Wednesday Dec 17, 2025

DM मनीष कुमार ने तीनों नाए नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारियां सौंपी 

लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश नेगी को टनकपुर का जिम्मा  

देवभूमि टुडे 

चंपावत। बहुत जल्दी को तीन नए NT (नायब तहसीलदार) मिले हैं। इन नायब तहसीलदारों की तैनाती से लंबे समय से NT विहीन जिले की तहसीलों को बड़ी राहत मिलेगी। DM मनीष कुमार ने नई तहसीलदारों को कार्यक्षेत्र आवंटित किया है। 

 

 

DM मनीष कुमार।

बाराकोट के NT बनाए गए भीम सिंह कुटियाल को अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार का भी जिम्मा दिया गया है। लोहाघाट के NT मोहीउद्‌दीन को अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार, उप तहसील पुल्ला-गुमदेश के NT और न्यायिक बंदीगृह के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। पाटी के NT चंद्र सिंह हरकोटिया को अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार का दायित्व भी दिया गया है।

इसके अलावा 2 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्रों में भी बदलाव किया गया है। लोहाघाट, पाटी व बाराकोट के प्रभारी तहसीलदार जगदीश नेगी  को पूर्णागिरी का तहसीलदार बनाया गया है। इसी तरह चंपावत व पूर्णागिरी के  तहसीलदार बृजमोहन आर्या चंपावत के प्रभारी तहसीलदार के अलावा उप तहसील मंच की जिम्मेदारी भी दी गई है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.