बाराकोट के एड़ी देवता मंदिर से घांटियां ले उड़े चोर
पुलिस कर रही जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के खोलासुनार के प्रसिद्ध एड़ी देवता मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में चढ़ाई गई कई घंटियां चुरा लीं। मंदिर के पुजारी दीपक जोशी, प्रदीप जोशी, राजेंद्र जोशी, ललित वर्मा, जगदीश वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचते ही उन्हें चोरी का पता चला। चोर मंदिर की बड़ी मात्रा में घंटियां ले उड़े हैं।
ग्रामीणों ने चोरी की सूचना बाराकोट पुलिस चौकी में दी। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के मुताबिक शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने मंदिर का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में बाराकोट ब्लॉक के कई मंदिरों में इसी तरह घंटी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सर्दी शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। लोगों ने पुलिस को प्रशासन से चोरी की इस घटना का शीघ्र खुलासा करने और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
© 2025. All Rights Reserved.