लोहाघाट में कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ
दूसरे मैच में दशरथ खड़ायत व डीएस दिगारी ने चंद्रकिशोर पांडेय व विजय जोशी की जोड़ी को हराया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में कुमाऊं स्तरीय सत्यम वर्मा मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन युगल वर्ग के पहले मैच में लोहाघाट के प्रमोद चंद व रवीश भट्ट ने नीरज कांडपाल व पार्टनर को सीधे सेटों में शिकस्त दी। दूसरे मैच में झूलाघाट के दशरथ खड़ायत व डीएस दिगारी ने लोहाघाट के चंद्रकिशोर पांडेय व विजय जोशी की जोड़ी को हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि DM मनीष कुमार और नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने फीता काटकर एवं प्रतीकात्मक शटल उछालकर किया। क्लब अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना और दिवंगत सत्यम वर्मा के खेल के प्रति समर्पण को याद करना है। रेफरी की भूमिका शंकर गड़िया, रवीश भट्ट और जशवंत खड़ायत ने निभाई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दशरथ खड़ायत और देवेंद्र दिगारी को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन क्लब लोहाघाट की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुमाऊं की कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर बैडमिंटन क्लब के भूपाल सिंह मेहता, पूर्व खिलाड़ी प्रकाश पांडेय, गोविंद बोहरा, चंद्रकिशोर पांडेय, हेम पुनेठा, संजय कनौजिया, विपिन वर्मा, विजय जोशी, सुरेंद्र बोहरा, मनोज वर्मा, आनंद थापा, तनुज भट्ट, अनिरुद्ध पुनेठा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
© 2025. All Rights Reserved.