Monday Dec 8, 2025

चंपावत सूचना कार्यालय में NATIONAL PRESS DAY पर गोष्ठी 

कैसे बचे मीडिया की साख, फैक्ट चेकिंग और विश्वसनीयता पर केंद्रित रही राष्ट्रीय प्रेस दिवस गोष्ठी  

देवभूमि टुडे 

चंपावत। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि पत्रकारिता आम जनता की आवाज है। मीडिया की प्राथमिक भूमिका लोकहित में कार्य करना है। विश्वसनीय, तथ्य-आधारित और संतुलित रिपोर्टिंग से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज 16 नवंबर को चंपावत जिला सूचना कार्यालय में हुई गोष्ठी में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, इंटरनेट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और वर्चुअल रियलिटी (VR) के दौर में पत्रकारिता के समक्ष कई तरह की चुनौतियां आ रही है। 

'बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संकट' थीम पर चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली के संचालन में हुई गोष्ठी में जिला सूचनाधिकारी धीरज कार्की ने DM एवं पत्रकारों का स्वागत व अभिनंदन किया। पत्रकारों ने प्रेस की साख को बचाने के लिए सुझाव दिए और बदलते मीडिया परिदृश्य पर अनुभव साझा किए। कहा गया कि जल्दबाजी के चक्कर में गलत जानकारी देने से बचा जाए। खबर की सत्यता की पुष्टि जरूरी है। मीडिया के लिए जन धुरी होना चाहिए, तभी वह जनतंत्र का पहरुवा बन सकेगा।

गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार बाबा आदित्य दास (ललित प्रसाद पांडेय), दिनेश चंद्र पांडेय, गिरीश बिष्ट, पंकज पाठक, दिनेश भट्ट, लक्ष्मण बिष्ट, जीवन बिष्ट, जगदीश जोशी, मयंक पंत, मृदुल पांडे, चंद्रशेखर जोशी आदि ने विचार रख। कार्यक्रम में तमाम पत्रकारों के अलावा सूचना विभाग के कार्मिक भी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.