NMOPS की लोहाघाट में बैठक हुई
सिर्फ पुरानी पेंशन योजना पर अड़े कर्मी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। NMOPS (पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन) OPS (पुरानी पेंशन योजना) को लेकर लामबंद है। NPS (नई पेंशन योजना) और UPS (एकीकृत पेंशन योजना) का पुरजोर विरोध करते हुए सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई। इसे लेकर संगठन 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली कर रही है। इस महारैली में चंपावत जिले से भी बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे।
आज 16 नवंबर को हुई बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता ने चारों ब्लॉकों के पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी और जिले के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आंदोलन की रणनीति की जानकारी दी। 25 नवंबर को राष्ट्रीय नेतृत्व के बैनरतले दिल्ली में होने वाली पेंशन महारैली में चंपावत जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी शामिल होंगे।
संरक्षक जीवन चंद्र ओली ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में शिक्षकों-कर्मचारियों का सबसे बड़ा योगदान रहा, लेकिन उन्हीं को NPS के जरिए पेंशन से वंचित कर दिया गया है। दूसरी ओर सांसदों-विधायकों को एक दिन का सदस्य बनने पर भी आजीवन पेंशन मिल रही है। प्रकाश सिंह तड़ागी के संचालन में हुई बैठक में मंडलीय उपाध्यक्ष कैलाश फर्त्याल, जिला उपाध्यक्ष चिंतामणि कापड़ी, मीडिया प्रभारी शंकर अधिकारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, चंपावत ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पंगरिया, मंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश जोशी, बाराकोट अध्यक्ष संजय कुमार, रामप्रसाद कालाकोटी, पंचदेव पांडेय, कीर्ति भट्ट, मातृ-शिशु कल्याण संगठन की जिलाध्यक्ष प्राची सिंह, किरण वर्मा, लक्ष्मी, दिनेश जोशी, बलवंत बिष्ट, पीतांबर पांडेय, ओमप्रकाश भट्ट आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.