टनकपुर में 7 दिनी जिला सहकारिता मेले में उमड़ रहे लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के गांधी मैदान में जारी 7 दिनी सहकारिता मेले में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि मुकेश जोशी और अनुपम विश्वकर्मा ने मेले का शुभारंभ किया। किसानों को दीनदयाल योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये के चेक वितरित किए।

टनकपुर दयानंद इंटर कालेज की छात्राओं ने वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहकारिता विभाग की कार्मिक कमला बोहरा ने भारतीय परंपरा के अनुसार मंगल टीका लगाया। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव सिंह, टनकपुर शाखा प्रबंधक गजेंद्र राणा और जिला सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश ने शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सहकारिता विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने पर जोर दिया। सहायक निबंधक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विभाग के महेश बोहरा और बलवंत गिरी के संचालन में हुए कार्यक्रम में डीसीबी की लोहाघाट की शाखा प्रबंधक ममता नेगी, पुष्पा यादव, शाखा प्रबंधक चंपावत आनंद प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी सुभाष गहतोड़ी, सहायक विकास अधिकारी अपर्णा वल्दिया, लीला बोहरा, तुलसी भट्ट सहित सहकारिता विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.