चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के भैंसाभोझ गांव की वारदात
पिटाई करने के बाद आभूषण और नकदी लूट फरार हुए नकाबपोश
मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच शुरू
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के गुदमी गांव के भैंसाभोझ में 14-15 नवंबर की रात 7 नकाबपोश एक फौजी के घर का दरवाजा तोड़कर सोने के आभूषण और नगदी लूट फरार हुए। आरोप है कि नकाबपोशों ने फौजी और उनकी पत्नी की जमकर पिटाई भी की। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फौजी की तहरीर पर बनबसा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कर दी है।
बनबसा के भैसाबोझ निवासी पूर्व फौजी भीम सिंह गोवाड़ी द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक उसका बेटा फौज में है। कल 14 नवंबर को बहू के अपने बच्चों के साथ मायके जाने से उसकी पत्नी सरस्वती दो ही लोग थे। आधी रात को घर के पीछे के रास्ते से 7 से अधिक नकाबपोश दरवाजा तोड़ भीतर घुसे। हमला करने के बाद सोने की अंगूठी, कर्णफूल, अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात और 5 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।
बाद में शोर मचाने के बाद पड़ोसी आए और उन्हें खटीमा के सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फौजी ने बनबसा थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आज 15 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।
© 2025. All Rights Reserved.