चंपावत के प्रेक्षागृह में 14 नवंबर से दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से चंपावत ब्लॉक में आज 14 नवंबर से दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजन होगा।प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक एवं तामली GGIC के प्रधानाचार्य कमल जोशी ने बताया कि उद्घाटन 14 नवंबर की सुबह 9.30 बजे होगा। जबकि समापन 15 नवंबर को अपराह्न 2.30 बजे होगा।
प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 और वरिष्ठ वर्ग में 11 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। दोनों वर्गों में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण और श्लोक उच्चारण की स्पर्धाएं होगी। विजेताओं को खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। गोरलचौड़ प्रेक्षागृह में होने वाली इस प्रतियोगिता में राजकीय, शासकीय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
© 2025. All Rights Reserved.