मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर में ऐलान
पैरामेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षित होते हैं नर्स और लैब तकनीशियन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले में पैरामेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। आज 13 नवंबर को टनकपुर में उन्होंने यह घोषणा की।
कहा कि इससे ना केवल प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा बल्कि रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे। कहा कि कॉलेज के लिए भूमि चयन और आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। बता दें कि पैरामेडिकल कॉलेज नर्सों और लैब तकनीशियनों जैसे सहायक स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करते हैं।
© 2025. All Rights Reserved.