टनकपुर में 7 दिनी सहकारिता मेला का शुभारंभ हुआ
चंपावत जिले के लिए 88.11 करोड़ रुपए की 8 विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया
‘आदर्श चंपावत’ लोगो का विमोचन किया और एकता पदयात्रा में भी शरीक हुए CM
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, सामाजिक समरसता और सामूहिक विकास का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा टनकपुर गांधी ग्राउंड में आज 13 नवंबर को आयोजित सहकारिता मेले के शुभारंभ मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है, जिससे किसान, युवा और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकते हैं। CM ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने चंपावत जिले को 88.11 करोड़ रुपए की 8 विकास योजनाओं (3 योजनाओं का लोकार्पण और 5 योजनाओं का शिलान्यास) की सौगात भी दी। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप 4 काश्तकारों को (प्रत्येक को ₹1–1 लाख के) चेक भी वितरित किए।
लोकार्पण:
नायकगोठ–हनुमानगढ़ी मोटर मार्ग पर आर्च मोटर सेतु (₹1377.14 लाख), चंपावत के आंतरिक संपर्क मार्गों का हॉट मिक्स द्वारा सुधार (₹992.12 लाख) व कलेक्ट्रेट भवन का कुमाऊंनी शैली में पुनर्निर्माण (₹109.30 लाख)।
शिलान्यास:
चंपावत तहसील कार्यालय भवन निर्माण (₹1385.68 लाख), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत तीन वाटरशेड विकास परियोजनाएं।



CM धामी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ में भी हिस्सा लिया। यह पदयात्रा डिग्री कॉलेज से गांधी मैदान तक गई। डिग्री कॉलेज में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि “सरदार बल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘आदर्श चंपावत’ लोगो का विमोचन किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने PTI संपादक निर्मल पाठक के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया। बाद में CM धामी ने व्यापारी स्वर्गीय दिनेश चंद्र ओली के पुत्र अंकुर ओली के निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना जताई।
ये लोग मौजूद थे:
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूरन महरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, शिवराज कठायत, गुंजन सुखेजा, सतीश पांडेय, केदार बृजवाल, विकास शाह सहित जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, संयुक्त निदेशक सहकारिता मंगला त्रिपाठी साहित जन प्रतिनिधि और अन्य नागरिक मौजूद थे।




© 2025. All Rights Reserved.