Wednesday Dec 17, 2025

देहरादून से चली लेकिन लोहाघाट नहीं पहुंची बस 

हौज पाइप फटने के कारण दूसरी बस से गंतव्य को भेजे गए यात्री 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में 237 करोड़ रुपये से ISBT (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) बन रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी जिले के एक रोडवेज डिपो के पास ऐसी बसें भी नहीं है, जो यात्रियों को मंजिल तक पहुंचा सके। आज 13 नवंबर को देहरादून से चली बस मंजिल तक पहुंचने से 13 किलोमीटर पहले खराब हो गई। इस वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। बाद में दूसरी बस से उन्हें लोहाघाट तक भेजा गया। 

 

आज 13 नवंबर को देहरादून से लोहाघाट आ रही लोहाघाट डिपो की बस (यूके 07 पीए 4232) मंजिल तक पहुंचने से पहले ही हांफ गई। चंपावत स्टेशन पहुंचते-पहुंचते बस यह बस खराब हो गई। रोडवेज स्टेशन के लिपिक सुरेश कुमार ने बताया कि बस का हॉज पाइप फट गया। बस में सवार 13 यात्रियों को कुछ देर बाद रोडवेज की दूसरी बस से भेजा गया। वैसे बसों के बीच मंझधार में यात्रियों को दगा देने का यह पहला मामला नहीं है। सितंबर से अब तक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 41 बार बस खराब हो चुकी है। लोहाघाट डिपो में ही मानकों की अनदेखी कर कई बसें सड़क पर दौड़ रही है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.