Wednesday Dec 17, 2025

प्रशासन और NH लोहाघाट खंड के अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ की बैठक बेनतीजा 

अब ग्रामीणों के सुझाए दो अन्य विकल्पों पर होगा विचार 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत लोहाघाट के पास प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। ग्रामीणों ने कृषि योग्य भूमि देने से साफ इनकार कर दिया है। इसी के साथ बाईपास पर फिलहाल पेंच फंस गया है। 

आज 12 नवंबर को राइकोट कुंवर के शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान सरोज कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रस्तावित नक्शे के आधार पर बाईपास (करीब 5 किलोमीटर) की जानकारी दी। कहा कि नक्शे के अनुसार बाईपास राइकोट महर से राइकोट कुंवर को छूते हुए बनेगा। ग्रामीणों ने प्रस्तावित नक्शे का विरोध किया और कहा कि इससे उनकी कीमती खेती योग्य भूमि पर असर पड़ेगा। SDM अनुराग आर्य के समक्ष ऐतराज जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी कृषि योग्य भूमि को किसी भी सूरत में नहीं देंगे। 

 

ग्रामीणों ने बाईपास के लिए कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए। पहले विकल्प के तहत लोहावती नदी से पाटन पुल तक फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित किया गया। दूसरे विकल्प के रूप में देवराड़ीबैंड से शंखपाल होते हुए मरोड़ाखान तक बाईपास निर्माण का सुझाव दिया।  ग्रामीणों का कहना था कि इन मार्गों से बाईपास बनने पर खेती वाली जमीन का नुकसान कम होने के साथ ही यातायात सुगमता भी सुनिश्चित होगी।  SDM अनुराग आर्य ने कहा कि ग्रामीणों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ही बाईपास रूट निर्धारित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, NH खंड के EE दीपक जोशी, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, BJP मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, अंकित कुंवर, उमा कुंवर, उमेश्वर सिंह, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, सोनू बिष्ट, महेंद्र कुंवर, विजय मेहता, प्रकाश सिंह, मुकुल कुंवर सहित राजस्व कर्मी और NH खंड के अभियंता मौजूद थे।

क्या कहते हैं अधिकारी

SDM अनुराग आर्य ने इन दोनों विकल्पों पर विचार करने के NH खंड अधिकारियों को निर्देश दिए। तकनीकी तौर पर इन विकल्पों का परीक्षण कर 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.