Wednesday Dec 17, 2025

गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही  

तेंदुए के हमले में लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली गांव के भुवन राम की जान गई 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट रेंज के अंतर्गत एक तेंदुए के हमले में एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की मौत के बाद वन विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि तेंदुए को ट्रैक करने के लिए विभाग की 5 टीमें लगाई गई हैं। 

लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक के पास तेंदुए के हमले में मंगोली के भुवन राम (45) की मौत हो गई थी। आज 12 नवंबर की शाम शव बरामद होने के बाद विभागीय टीम ने मौके पर पहुंच जरूरी कार्रवाई शुरू की।  

उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही  है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क एवं जागरूक करने के साथ विभागीय टीमें गश्त कर रही हैं। लोहाघाट रेंज के अंतर्गत हुई इस वारदात से आसपास के इलाकों में खौफ छाया हुआ है। 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.