गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही
तेंदुए के हमले में लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली गांव के भुवन राम की जान गई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट रेंज के अंतर्गत एक तेंदुए के हमले में एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की मौत के बाद वन विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि तेंदुए को ट्रैक करने के लिए विभाग की 5 टीमें लगाई गई हैं।


लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक के पास तेंदुए के हमले में मंगोली के भुवन राम (45) की मौत हो गई थी। आज 12 नवंबर की शाम शव बरामद होने के बाद विभागीय टीम ने मौके पर पहुंच जरूरी कार्रवाई शुरू की।
उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क एवं जागरूक करने के साथ विभागीय टीमें गश्त कर रही हैं। लोहाघाट रेंज के अंतर्गत हुई इस वारदात से आसपास के इलाकों में खौफ छाया हुआ है।

© 2025. All Rights Reserved.