Wednesday Dec 17, 2025

कल 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर  में करेंगे 7 दिनी मेले का शुभारंभ 

उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में 31 दिसंबर तक होने हैं सहकारिता मेले 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। इस साल का चंपावत जिले का सहकारिता मेला टनकपुर में होगा। 7 दिनी मेले का आगाज गांधी मैदान में कल 13 नवंबर को शाम 3 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। चंपावत जिले के मेले की थीम सीमांत विकास है।  

 

DM मनीष कुमार का कहना है कि सहकारिता मेले का उद्देश्य सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करना, सहकारी संस्थाओं के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करना है। मेला ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा दे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ किसानों, काश्तकारों, कारीगरों, युवाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों, सहकारी संस्थाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय के लिए सीधा बाजार उपलब्ध कराने में मदद करेगा। 

मेले के जरिए प्रदेश के साथ ही विभागीय एवं अंतर्विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। सहकारिता मेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सहकारिता आंदोलन की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अंतर्गत कला, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी होंगी। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में यह सहकारिता मेला 31 दिसंबर तक होने हैं। अब तक 3 (पिथौरागढ़, पौड़ी व अल्मोड़ा) जिलों में ये मेले आयोजित किए जा चुके हैं।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.