नेपाल सीमा से लगे चंपावत के कई इलाकों में गश्त के साथ ही लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक भी किया गया देवभूमि टुडे चंपावत। नेपाल सीमा से लगे कई क्षेत्रों में पुलिस ने लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक किया। पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की टीम ने सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर सुरक्षा एजेंसियों से शेयर करने की अपील की। पुलिस और एसएसबी ने सीमा क्षेत्र में गश्त की।
SP अजय गणपति के निर्देश पर आज 11 नवंबर को पुलिस टीम ने भारत-नेपाल सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्र तरकुली, चांदनी, ब्रहमदेव में जागरूकता कार्यक्रम के जरिए क्षेत्र के लोगों को सजग किया। आम नागरिकों से सीमा सुरक्षा में सहयोग करने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर बताने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त कर्मी, एसएसबी के जवान और आम लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव सहित विभिन्न नए कानूनों की जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, और 1930 के उपयोग और महत्व से रूबरू कराया।