चंपावत के नघान गांव में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, खुदकुशी का अंदेशा, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के नजदीक के ग्रामीण क्षेत्र नघान में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीण का शव फंदे पर लटका मिला। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नघान गांव के मनोहर जोशी (38) पुत्र ईश्वरी दत्त जोशी का शव पास के ही एक पेड़ से लटका मिला। मनोहर जोशी राजमिस्त्री का कार्य करता था और दो बच्चे हैं। उनकी मौत से गांव में और परिवार में मातम पसरा है।
चंपावत के कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
© 2025. All Rights Reserved.