Tuesday Nov 11, 2025

चंपावत में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रोड हादसों को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश 
देवभूमि टुडे 
चंपावत। डीएम मनीष कुमार ने सड़क सुरक्षा के लिए सभी कदम कड़ाई से उठाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आज 11 नवंबर को सड़क सुरक्षा से
संबंधित बैठक में उन्होंने ओवर स्पीडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर सख्त नियंत्रण के लिए कानूनी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। जिले में चिन्हित Black Spots  (दुर्घटना के खतरे वाले स्थान) पर तुरंत और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने, संवेदनशील क्षेत्रों में सड़कों का सुधार,
पैराफिट लगाने, स्पष्ट साइनेज, स्पीड ब्रेकर निर्माण, ओवरस्पीडिंग चेतावनी बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था और उचित चिन्हांकन करने की हिदायत दी गई। उन्होंने सड़कों पर अवैध पार्किंग हटाने की हिदायत दी। 

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वांला पर ब्लैक टॉप व सुरक्षा दीवार का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। पहाड़ी से गिरने वाला मलबा हर हालमें डंपिंग ज़ोन में डालने को कहा गया। PMGSY के अधिकारियों को मंच-बकोड़ा सड़क के कार्य को प्राथमिकता से शुरू करने के साथ ही सभी सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर DPR भेजने के निर्देश दिए। अगले मानसून सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध स्थलों के कारण मार्ग को रात में बंद नहीं किया जाएगा और इसकी संपूर्ण जि़म्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों की होगी।
इसी माह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया में हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए डीएम ने हादसे से बचाव के लिए बस्टिया बैंड के आउटर मोड़ को जरूरत के हिसाब से बढ़ाने को कहा। बैठक में ARTO सुरेंद्र कुमार, CMO डॉ. देवेश चौहान, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, लोनिवि के EE एमसी पलड़िया, PMGSY के EE त्रिभुवन नारायण बिष्ट सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
दिए गए ये निर्देश
पुलिस एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने पर नियंत्रण के लिए अनिवार्य रूप से अल्कोहल मीटर से नियमित जांच हो। 
शिक्षा, परिवहन विभाग और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशालाएं व जागरूकता
कार्यक्रम कराएं। 
ओवरलोडिंग, ई-चालान, सीट बेल्ट एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघनों पर चालानी कार्रवाई करें। 
सड़क किनारे के मलबे को तत्काल उठाएं, रोड के किनारे की झाडिय़ों का कटान हो।
 



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.