नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई, सघन चेकिंग अभियान शुरू
दिल्ली में लाल किले के पास कल कार में हुए धमाके से 10 लोगों की मौत हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत। दिल्ली में लाल किले के पास कल 10 नवंबर को हुए धमाकों के बाद से नेपाल सीमा से लगे चंपावत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चंपावत पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के अलावा सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में गश्त और चेकिंग तेज कर दी है।


सुरक्षा व्यवस्था के तहत होटल, ढाबों, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमें लगातार वाहनों की गहन जांच कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही हैं और हर गतिविधि पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।
SP अजय गणपति ने पुलिस बल को लगातार रात्रि गश्त, चेकिंग प्वाइंट निरीक्षण और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना को जानकारी देने की अपील की है।
दिल्ली में लाल किले के नजदीक चलती कार में कल 10 नवंबर को लाल बत्ती पर हुए धमाके से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं।

© 2025. All Rights Reserved.