Tuesday Nov 11, 2025
10-Nov-2025

टनकपुर उप जिला अस्पताल के रात में मुआयने के दौरान मिलीं कईं खामियां 

मरीजों को दी जाने वाली सुविधा में लापरवाही नहीं करने को कहा, नियमित निरीक्षण के भी निर्देश 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। DM मनीष कुमार ने टनकपुर उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। आज 10 नवंबर की रात अस्पताल के मुआयने के दौरान उन्होंने CMO डॉ. देवेश चौहान को अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की सुविधा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, वार्डों, प्रसूति गृह, दवा वितरण केंद्र, और स्वच्छता व्यवस्था को देखा गया। 

DM ने शैय्याओं में नियमित रूप से चादरें बदलने, जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संचालक को बदलने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता देने, बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

DM मनीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित निरीक्षण और निगरानी कर अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर व पारदर्शी बनाएं। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। कहा कि भविष्य में शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

दरसल आज टनकपुर में हुए जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान कुछ नागरिकों ने अस्पताल की कई खामियों को उठाया था। इन शिकायतों के बाद DM मनीष कुमारने रात को अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान SDM आकाश जोशी आदि मौजूद थे।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.