Tuesday Nov 11, 2025
10-Nov-2025

DM मनीष कुमार ने टनकपुर के जनता मिलन कार्यक्रम में समस्याओं के तेजी से हल के दिए निर्देश 

106 शिकायतें आई, समस्याओं को लंबित रखने पर कई अधिकारियों को DM की फटकार 

CMS का स्पष्टीकरण तलब किया  

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। टनकपुर तहसील सभागर में आज 10 नवंबर को हुए जनता मिलन कार्यक्रम में 106 समस्याएं उठीं। इनमें से अधिकांश का DM मनीष कुमार ने मौके पर ही निस्तारण किया। उन्हाेंने शेष शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। शिकायतों को लंबित रखने पर कई अधिकारियों को DM ने फटकार भी लगाई। 

जनता मिलन कार्यक्रम में तहसील के दूरदराज से पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, भू-कटाव, वृद्धा पेंशन, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, ANM केंद्र नहीं होने से हो रही दिक्कतों के साथ बेसहारा पशुओं से हो रहे नुकसान व दुर्घटना की समस्या को प्रमुखता से उठाया। धूरा में पंपिंग योजना से संबंधित शिकायत पर PM ने जल निगम को 24 घंटे में योजना सुचारू करने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिक मान सिंह की शिकायत पर वन विभाग को भू-कटाव की रोकथाम के लिए तत्काल कार्यवाही करने, मुख्य कृषि अधिकारी को फसल क्षति मुआवजा वितरण प्रक्रिया अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए। गैडाखाली की सरस्वती बोरा ने प्राथमिक विद्यालय में स्थायी शिक्षक नहीं होने की शिकायत की। DM ने CEO मेहरबान सिंह बिष्ट को स्कूल में स्थाई शिक्षक नियुक्त करने को कहा। छीनीगोठ गांव में ANM सेंटर व CSC सेंटर खोलने की मांग भी प्रमुखता से उठी। सड़कों पर निराश्रित पशुओं के कारण हो रही समस्याओं पर DM ने EO के साथ जिला पंचायत को निराश्रित पशुओं को सुरक्षित गोशालाओं में भेजने तथा पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन से संबंधित मामलों पर DM ने समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन सुविधा देने, मनिहारगोठ सहित सभी संबंधित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर आधार एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र संबंधी शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए। धूरा की सरस्वती देवी ने तारबाड़ निर्माण कार्य एवं जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग रखी।

उप जिला अस्पताल से संबंधित शिकायतों पर DM मनीष कुमार ने CMO डॉ. देवेश चौहान को CMS से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही जन औषधि केंद्र के संचालक को बदलने, अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, अनावश्यक रेफरल रोकने एवं आयुष्मान कार्ड लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन चंद्र पांडेय ने पूर्णागिरि धाम में तीर्थ यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं रखी। चंदनी के राजेंद्र सिंह, डांडा ककनई के जगदीश चंद्र परगाई, तोली के मनोज गहतोड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी, बस्तिया की प्रधान श्रीमती सरोज देवी, ग्राम पोथ (फुरकियाझाला) के सुनील प्रसाद, नायकगोठ के जोगाराम, बिचई की प्रधान गीता चंद, गैडाखाली निवासी सुरेश सिंह महर, वार्ड नौ, टनकपुर की सभासद बबीता वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन सिंह चौहान ने भी समस्याएं रखीं। 

ये रहे मौजूद

विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, SDM आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, DDO दिनेश सिंह दिगारी, CMO डॉ. देवेश चौहान, CVO डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.