Tuesday Nov 11, 2025
10-Nov-2025

रोडवेज कर्मियों को नियमित करने सहित कई मांगों को लेकर टनकपुर में उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने उठाई आवाज 

निगम के मंडलीय प्रबंधक आलोक बनवाल के जरिए मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव परिवहन व परिवहन निगम के MD को ज्ञापन भेजा 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने निगम बचाओ सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। टनकपुर मंडलीय प्रबंधक कार्यशाला में आज 10 नवंबर को एक दिन सांकेतिक धरना दिया। निगम के मंडलीय प्रबंधक आलोक बनवाल के माध्यम से मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव परिवहन और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा।  

टनकपुर में मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन देते रोडवेज कर्मी। 

 

संघ ने आरोप लगाया कि निजी बस ऑपरेटरों को खुली छूट देकर रोडवेज को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। परिवहन निगम के बस बेड़े के लिए 600 बसों की व्यवस्था के अलावा हर साल 200 बसों के बजट की व्यवस्था करने, रोडवेज के संविदा, विशेष श्रेणी, वाह्यस्रोत सहित सभी अस्थाई कर्मियों को नियमित करने, अवैध संचालन से निगम को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए डग्गमारी पर रोक लगाने सहित कई मुद्दों पर आवाज उठाई गई। मजदूर संघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं करने की दशा में 28 नवंबर को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में एक दिनी सांकेतिक धरना दिया जाएगा। 

धरने में देवेंद्र मिश्रा, गौरव गुप्ता, दीप चंद्र साह, छोटे लाल, सतीश उप्रेती, नरेंद्र पाल, रवि कुमार, कमलेश शर्मा, खीम सिंह, परवेज आलम ,पंकज सिंह, मुकेश गुप्ता, शाहनवाज, ज्ञान सिंह, हरीश जोशी, चंद्र बल्लभ जोशी, कमल कश्यप, अनिल भट्ट, विवेक कुमार, दिलीप सक्सेना आदि कर्मचारी मौजूद थे।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.