Tuesday Nov 11, 2025
10-Nov-2025

टनकपुर में नशा समन्वय समिति की बैठक 

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि नशा मुक्त समाज सिर्फ पुलिस व प्रशासनिक कदम से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए समाज को भी सक्रिय रूप से सहभागी होना होगा। टनकपुर तहसील सभागार में आज 10 नवंबर को हुई NCORD (नशा समन्वय समिति) की बैठक में उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ ठोस व परिणामकारी प्रयास करने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर अभियान, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित करें। 

 

नशा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जिले में समुचित चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं सुलभ कराने पर जोर दिया, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को पुन: समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। पुलिस विभाग को सीमावर्ती क्षेत्रों मेंसतर्कता बढ़ाने, नियमित छापेमारी करने और मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री में लिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि इस साल 2025 में अब तक जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 1.244 किग्रा स्मैक/हेरोइन, 22.337 किग्रा चरस, 990 ग्राम अफीम, 83 इंजेक्शन और 5.788 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई है। साथ ही अवैध भांग की 1211 नाली जमीन पर हुई फसल को नष्ट किया गया। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.