उत्तराखंड राज्य स्थापना जयंती समारोह के दौरान चंपावत में लगा शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) के 14 जवानों ने रक्तदान किया। उत्तराखंड राज्य स्थापना जयंती समारोह के दौरान 9 नवंबर को जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में इन कर्मियों ने रक्तदान किया।

चंपावत ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सिद्धार्थ त्यागी ने बताया कि शिविर में एक महिला सहित कुल 14 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कहा गया कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से न केवल जीवन बचाए जा सकते हैं, बल्कि यह समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी सशक्त करता है। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप बिष्ट, डॉ. बैंकटेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.