Wednesday Dec 17, 2025

टनकपुर के एक कर्मी से 2.15 लाख रुपयों की ठगी की 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में साइबर ठगी के तीन आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने नोटिस तामील कराया है। राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एक-एक आरोपी से साइबर अपराध में मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। 

इस साल मई में टनकपुर के एक कर्मी दरबान सिंह एक अनजान व्यक्ति ने वाट्सेप पर लिंक भेज कर टेलीग्राम ग्रुप में सदस्य के रूप में जोड़ा। इसके बाद विभिन्न टास्क के माध्यम से झूठा लालच देकर अलग-अलग खातों में 2.15 लाख रुपये डलवा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया। दरबान सिंह की

तहरीर पर टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। 

 

पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से संदिग्ध बैंक खाताधारकों और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। पुलिस टीम ने राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, हरियाणा, लखनऊ, उप्र में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कराया गया। 

आशीष पुत्र सियाराम निवासी कसमऊ गोसाइगंज, सुल्तानपुर हाल निवासी सरयू एनक्लेव लखनऊ, पुलकित गोयल पुत्र रॉबिंसन गोयल निवासी मधुवन विहार बयाना भरतपुर राजस्थान हाल निवासी चित्रकूट जयपुर और मनीषा पुत्री धर्मपाल जेरपुर महेंद्रगढ़ सतनाली माधोगढ़ महेंद्रनगर हरियाणा को पुलिस टीम ने नोटिस तामील कराया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.