Wednesday Dec 17, 2025

भारत-नेपाल सीमा के पास देवीपुरा जंगल से 22 ग्राम स्मैक के साथ 4 नेपाली 
नागरिकों सहित 6 लोगों को दबोचा गया 
देवभूमि टुडे 
चंपावत/बनबसा। भारत-नेपाल सीमा के पास देवीपुरा जंगल में सैमल के पेड़ के पास से स्मैक संग 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम को ये कामयाबी मिली है। सीमा के पास देवीपुरा जंगल में पेड़ के नीचे 6 अभियुक्तों से 22 ग्राम स्मैक बरामद किया। ये आरोपी 3 मोटर साइकिल और 2 स्कूटी में सवार थे। आरोपियों के पास से 18980 रुपयों के अलावा 5 मोबाइल गिरफ्तार किया गया। 
आरोपियों के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस की धारा-8/ 21/27/29/60 में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिषेक (19) निवासी दोधारा चांदनी कंचनपुर नेपाल, दिलीप चंद (35) निवासी सुखासाल कंचनपुर, आशीष चंद (32) निवासी सुखासाल तीन तारा कंचनपुर, किशन कार्की (26) निवासी गड्ढाचौकी कंचनपुर नेपाल, शशांक भंडारी (33) निवासी बनबसा और रोहित सिंह महर (28) निवासी
चंदनी बनबसा को गिरफ्तार किया गया है। 
 

इन आरोपियों को स्मैक देने वाले 4 (रोहन लाल, सूरज उर्फ ड्रामा, सौरभ उर्फ खुक्का और अंकित सक्सेना निवासी बनबसा) आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गलत संगत में पड़कर वे नशा करना सीख गए। और अब स्मैक पीने की आदी है और नशा करने के लिए स्मैक बेचने लगे। पुलिस टीम में बनबसा सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, कांस्टेबल
उमेश राज, कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंहङ्क्षसह, ललित चौधरी, सूरज कुमार, जगदीश कन्याल, संदीप पुंडीर और विक्रम सिंह शामिल थे।
 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.