DM के आश्वासन के बाद कल खत्म होगा किसानों का आंदोलन!

दुबड़ सहकारी समिति में गड़बडिय़ों, कर्ज में धांधली और किसानों के बीमा में धांंधली के आरोपों पर कार्रवाई को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे किसान
डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात के बाद निकली समाधान की राह
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड की दुबड़ सहकारी समिति की गड़बडिय़ों में जांच और कार्रवाई को लेकर 4 मार्च से चल रहे किसान आंदोलन में अब समाधान की राह निकली है। डीएम नवनीत पांडे के साथ किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद ये उम्मीद बंधी है। वार्ता के बाद डीएम ने जांच समिति को पीडि़त किसानों और अन्य संबंधित पक्षों से वार्ता कर 21 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इससे पूर्व 16 अप्रैल से तीन दिन तक दूबड़ समिति कार्यालय भवन में जन सुनवाई होगी। जिसमें किसान अपने से हुए गबन, धांधली या किसी भी तरह के अन्याय के तथ्य, दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत कर सकेंगे। इस आदेश के बाद आंदोलनकारी नेता नरेंद्र उत्तराखंडी ने आंदोलन को कल 15 अप्रैल को स्थगित करने के संकेत दिए हैं।
दुबड़ सहकारी समिति में गड़बडिय़ों, कर्ज में धांधली और किसानों के फसल बीमा में धांंधली के आरोपों पर कार्रवाई को लेकर किसान 4 मार्च से आंदोलन कर रहे थे। इसे लेकर 42वें दिन आज सोमवार को डीएम नवनीत पांडे ने किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर सिलसिलेवार सभी तीनों बिंदुओं पर समाधान का रास्ता बताया। आश्वासन दिया गया कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। संस्थागत विभागीय जांच समिति अपनी रिपोर्ट 15 अप्रैल को प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कर्मियों को रिकवरी नोटिस जारी करने के साथ स्पष्टीकरण व अन्य जरूरी कार्रवाई की जाएगी। किसानों द्वारा कर्ज की राशि दिए जाने के बावजूद बैंक में जमा नहीं होने की हालत में 16 अप्रैल से तीन दिन तक जन सुनवाई होगी। फसल बीमा के दावे और ऐसे काश्तकार जिनकी मृत्यु पूर्व में होने के बावजूद OTS (एकमुश्त समाधान) के दावे लंबित हैं, उन बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट 21 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से करा दी जाएगी।

error: Content is protected !!