


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति का फूंका पुतला, कैंपस में सुधार की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस के NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) समर्थित छात्रों ने कैंपस की खामियों को लेकर विरोध जताया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज से एसएसजे कैंपस बनने के बाद सिर्फ शुल्क बढ़ा है, सुविधाएं नहीं।
छात्रों ने कहा कि हर सेमेस्टर में शुल्क लिया जा रहा है। जबकि पहले एक-एक सेमेस्टर छोड़ कर शुल्क लिया जाता है। पूर्व अध्यक्ष महर ने कहा कि पांचवा सेमेस्टर होने को है, लेकिन अभी प्रथम सेमेस्टर का ही परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। छात्रों ने निदेशक पर चंपावत कैंपस पर कम ध्यान देने का भी आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन में संदीप, कमला भट्ट, उषा थ्वाल, रोहित, दीपक, मोहित, सूरज आदि छात्र शामिल थे।



