शराब की नई दुकानों पर ऐतराज…कांग्रेस ने जताया विरोध

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दूरदराज के गांवों में शराब की दुकान खोले जाने से न केवल क्षेत्र में शराबखोरी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी के भटकाव का खतरा बढ़ेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में खुल रही चार नव सृजित शराब की दुकानों का कांग्रेस ने विरोध किया है। इसे लेकर आज 22 मार्च को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात की। कहा कि दूरदराज के गांवों में शराब की दुकान खोले जाने से न केवल क्षेत्र में शराबखोरी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी के भटकाव का खतरा बढ़ेगा।
चंपावत जिले में 2025-26 में तल्लादेश के मंच में देशी व विदेशी, बोतड़ी में विदेशी और वालिक में नई देशी शराब की दुकान खोली जा रही है। इसके लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन दुकानों के खुलने से चंपावत जिले में 15 से बढ़कर अब 19 दुकानें हो जाएंगी। कांग्रेस ने इन दुकानों का विरोध किया है। जिला आबकारी अधिकारी से मिलने वालों में एडवोकेट डॉ. श्याम सिंह कार्की, पूर्व सभासद नरेश जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान विपिन जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर, नाथ सिंह बोहरा, नीरज मिश्रा, भुवन कार्की आदि शामिल थे। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने कहा कि नई दुकानें आबकारी नीति के तहत खोली गई हैं। कांग्रेस की आपत्ति को शासन तक पहुंचा दिया जाएगा।
नव सृजित दुकानों के लिए नई आया एक भी आवेदन:
चंपावत। चंपावत जिले की नव सृजित चार दुकानों की आज 22 मार्च को लॉटरी प्रस्तावित थी। लेकिन आज लॉटरी के लिए एक भी आवेदन नहीं आया। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि अब 24 मार्च को फिर से लॉटरी की प्रक्रिया होगी। शराब की इन चार दुकानों से 177511684 रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। वहीं चंपावत जिले में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए चंपावत जिले की 15 शराब की दुकानों का नवीनीकरण हुआ है।

error: Content is protected !!