विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम दो स्थान पर रहे छात्र व विज्ञान नाटक की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। SCERT (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की ओर से आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव की प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित हो गए है। मुख्य विषय ‘सतत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ के उप विषय ‘खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में जीआईसी गरसाड़ी के आयुश फर्त्याल पहले, मऊ के अंकित सिंह दूसरे और खेतीखान के रितेश ओली तीसरे स्थान पर रहे।जीआईसी सभागार में शनिवार को हुए कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। शिक्षक इंदुवर जोशी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र और विज्ञान नाटक की विजेता टीम में 7 नवंबर से तीन दिन तक देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट और विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा ने बताया कि परिवहन एवं संचार उप विषय में दीपांशु, आदित्य भट्ट, सूरज गड़कोटी, प्राकृतिक खेती विषय पर अजय रावत, अर्पित सिंह, दीपक सिंह, आपदा प्रबंधन में संजीव राणा, रोहित कुमार, यथार्थ बगौली, गणितीय चिंतन में निकिता, बबीता, दीपांशु बिष्ट और कचरा प्रबंधन में सचिन कुमार, हर्षित विश्वकर्मा, तनुजा फर्त्याल क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे। इस मौके पर ज्योति गोदियाल, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, सुरेंद्र लाल, नवीन चंद्र, अंकित गड़कोटी, मुकेश सुतेड़ी, बीना चौधरी, नरेश जोशी, सुनील पांडेय, मनोज जोशी, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।