UK BOARD Result…चहज में कामयाबी से चहके छात्र

10 किमी दूर स्कूल फिर भी सफलता नहीं दूर, 10वीं में 95% अंक लाए बड़ेना के विकास
देवभूमि टुडे
चंपावत/गंगोलीहाट। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पिथौरागढ़ जिले के GIC चहज में हाईस्कूल की परीक्षा में बड़ेना निवासी विकास सिंह ने स्कूल टॉप किया है। किसान पिता व गृहणी मां के बेटे विकास 500 में से 445 अंक लाए। उनकी ये कामयाबी सिर्फ नंबरों से नहीं समझी जा सकती है। ये सफलता सचमुच एक संघर्ष का नतीजा है।
स्कूल आने के लिए विकास को 20 किलोमीटर पैदल चलना होता है। जाहिर है कि विद्या की मंदिर से ये फासला उनके समय और शक्ति और सामर्थ्य को हमेशा चुनौती देता रहा, लेकिन विकास ने संकल्प और साधना की बदौलता सफलता को साकार किया। हैं। इन कठिन हालातों के बावजूद GIC चहज के हाईस्कूल का परीक्षाफल 95% से अधिक रहा। द्वितीय स्थान दूनी निवासी दिव्या मौरा 77% और तृतीय स्थान मनीषा जोशी ने 76.8% के साथ प्राप्त किया। 18 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए। इसके अलावा इंटरमीडिएट में दूनी की रहने वाली महिमा ने टॉप किया। उन्हें 364 अंक मिले हैं। विज्ञान वर्ग में भी शत-प्रतिशत परिणाम रहा। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौतेला सहित शिक्षक मनोज तिवारी, प्रदीप ठाकुराठी, ललित बिष्ट, चंद्रकला जोशी, ललित मेहरा, मोहन बोहरा ने छात्र-छात्राओं के इस चमकदार प्रदर्शन के लिए पीठ थपथपाई है।

विकास सिंह।
error: Content is protected !!