निकाय चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब
अंग्रेजी शराब की 3 पेटी और बीयर की 1 पेटी बरामद
कार सीज, अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत। निकाय चुनाव में मतादाताओं को बांटने के लिए एक कार में ले जाई जा रही शराब को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस के मुताबिक कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही कार को सीज कर लिया गया है। ये शराब 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विभाग के कार्यालय के पास 21 जनवरी की शाम एक कार (uk03 a/6365) से अंग्रेजी शराब की 3 पेटी और बीयर की 1 पेटी बरामद की गई। शराब की पेटी में 375 ML की बोतल थी। बताया गया कि कांग्रेस व एक निर्दलीय प्रत्याशी से जुडे़ कुछ लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की। अलबत्ता पुलिस के पहुंचने से पहले कार चला रहा शख्स कार छोड़ भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।