चुनाव प्रचार: शहर की सरकार के लिए कमल पर लगाएं मोहर…प्रेमा पांडेय ने मांगे vote

देवभूमि टुडे
चम्पावत। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। उनके समर्थकों की टोलियां अलग-अलग वार्डो में जा पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रत्याशी प्रेमा पांडेय ने समर्थकों के साथ छतार सहित कई वार्डो में घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे। उन्होंने नगर की सरकार के लिए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ चुनाव प्रचार में क्षेत्र पंचायत प्रशासक रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, पुष्पा ओझा, पार्वती देवी,बबीता जोशी, रोशनी सिंह, सुनील पुनेठा, गौरव कलौनी, गौरव पांडेय, पारस महर, कमल पांडेय आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!