Kitchen Competition में बने पहाड़ी व्यंजन…IOC ने कराया आयोजन

चंपावत में हुई रसोई प्रतियोगिता में विमला अधिकारी, सावित्री देवी, मधी देवी और पुष्पा भंडारी बने विजेता
देवभूमि टुडे
चंपावत। IOC (Indian Oil Corporation) की ओर से चंपावत में रसोई प्रतियोगिता (Kitchen Competition) कराया गया। प्रतियोगिता में विमला अधिकारी पहले नंबर पर रही। सावित्री मेहता, मधी देवी और पुष्पा भंडारी को क्रमश: दूसरे से चौथा स्थान मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि रसोई प्रतियोगिता के जरिए न केवल प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा, बल्कि पहाड़ी व्यंजनों को बढ़ावा भी मिलेगा।
चंपावत गैस वितरण एजेंसी के प्रबंधक प्रकाश मुरारी ने बताया कि प्रतियोगिता में गहत की दाल, मडुवे की रोटी, चावल, दाल आदि को रखा गया था। आईओसी के सेल्स अफसर दीपक राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 महिलाओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!