हेलीकॉप्टर की सैर…पहली बार फुल क्षमता में हल्द्वानी के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर

चंपावत से हल्द्वानी के लिए पहली उड़ान में सात और दूसरी में तीन यात्री हुए रवाना
22 फरवी से शुरू हुआ है चंपावत से हवाई सफर
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत से शुरू हवाई सफर के लिए शनिवार का दिन अच्छा रहा। तीन दिन में पहली बार शत-प्रतिशत यात्री चंपावत से हल्द्वानी के लिए उड़े। अलबत्ता हल्द्वानी की दूसरी उड़ान में तीन यात्री रवाना हुए। हल्द्वानी से आने वालों में जरूर मुसाफिरों की संख्या कम रही। दोनों उड़ान में महज दो यात्री चंपावत पहुंचे।
नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के साथ ही पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में 22 फरवरी से हवाई सफर की सौगात मिली है लेकिन चंपावत में इसका आगाज उत्साहवद्र्धक नहीं रहा था। शुरुआती दो दिन में महज एक यात्री आया और एक गया। लेकिन शनिवार को तीसरे दिन हालात बदले हुए थे। और यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई।
हेरिटेज एविएशन के चंपावत के प्रभारी सूबेदार मेजर शेर सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे वाली उड़ान में चंपावत से सात यात्री हल्द्वानी गए, जबकि शाम 4.30 बजे वाली उड़ान में तीन यात्री रवाना हुए। सूबेदार मेजर यादव ने बताया कि शाम वाली उड़ान के लिए पांच ऑनलाइन बुकिंग थी लेकिन दो यात्री बैठक देर तक चलने से हवाई सफर नहीं कर सके। अलबत्ता हल्द्वानी से चंपावत सफर करने वालों में मात्र दो यात्री रहे। बता दें कि हेलीकॉप्टर में एक बार सात यात्री सफर कर सकते हैं। 2625 रुपये किराये में महज 30 मिनट में चंपावत से हल्द्वानी का सफर कर सकते हैं। चंपावत की यह हवाई सेवा न केवल समय बचाएगी, बल्कि आपदा से बचाव और हेल्थ इमरजेंसी में भी बेहद मददगार है।

error: Content is protected !!