हवाई सफर की सौगात मिली लेकिन सवारियों पर संशय…

23 फरवरी को कोई गया न कोई आया
पिथौरागढ़ डायवर्ट किया गया हेलीकॉप्टर
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले को पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के साथ ही 22 फरवरी से हवाई सफर की सौगात मिली है लेकिन चंपावत में इसका आगाज उत्साहवद्र्धक नहीं रहा। पहले दिन आवाजाही करने वाले दो यात्री थे। लेकिन दूसरे दिन चंपावत-हल्द्वानी हवाई रूट के लिए न कोई आया न कोई गया। इस तरह शुरुआती दो दिनों में इस रूट पर महज दो यात्री ही आए। जबकि हेलीकॉप्टर में एक बार सात यात्री सफर कर सकते हैं।
हेरिटेज एविएशन के चंपावत के प्रभारी सूबेदार मेजर शेर सिंह यादव ने बताया कि 22 फरवरी को पहले दिन एक यात्री सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल हल्द्वानी से चंपावत आए और एक ही यात्री पाटी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगीरथ भट्ट चंपावत से हल्द्वानी गए। जबकि दूसरे दिन चंपावत-हल्द्वानी हवाई मार्ग पर एक भी यात्री नहीं आया। हेलीकॉप्टर को चंपावत से हल्द्वानी डायवर्ट किया गया।
हेरिटेज एविएशन कंपनी ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर कुमाऊं के दो सीमांत जिलों पिथौरागढ़ और चंपावत में हवाई सेवा की सुविधा प्रदान की है। यात्रियों को वेबसाइट (www.airheritage.in) के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है। वहीं हेलीपैड पर भी टिकट लेने की सुविधा है। हेरिटेज एविएशन कंपनी दूरदराज के पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को किफायती किराये (2625 रुपये) में चंपावत-हल्द्वानी के बीच हवाई सेवा दे रही है। लेकिन चंपावत में यात्रियों की कमी मायूस कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता राकेश कुमार वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत को यह बेहद उपयोगी सुविधा मिली है। जो न केवल समय बचाएगी, बल्कि हेल्थ इमरजेंसी में भी बेहद मददगार है। उनका कहना है कि यह लोगों का शौक से ज्यादा जरूरत की सेवा है। इसका उपयोग करना चाहिए।

error: Content is protected !!