हवाई सफर की सौगात बस एक दिन दूर… 22 फरवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

उत्तराखंड के चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी से शुरू होगी हवाई सेवा
हेरिटेज एविएशन हर दिन भरेगा दो बार उड़ान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत को बस एक दिन बाद हवाई सफर की सौगात मिलने जा रही है। पहली बार चंपावत के लोग सर्किट हाउस के पास स्थित हेलीपैड से हल्द्वानी तक की उड़ान भर सकेंगे। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत नागरिक उड्डयन क्षेत्र की एक निजी कंपनी ये सेवा देगी। 22 फरवरी से चंपावत सहित उत्तराखंड के तीन पहाड़ी क्षेत्र मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी से ये उड़ान भरेंगे। एविएशन कंपनी ने किराया और उड़ान भरने का समय भी तय कर लिया है। एक बार में सात यात्री जा सकेंगे। 21 फरवरी से यात्री वेबसाइट (www.airheritage.in) के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
नागरिक उड्डयन क्षेत्र में काम करने वाली निजी क्षेत्र की हेरिटेज एविएशन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को हवाई सेवा देगी। हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि कंपनी दूरदराज के पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को मामूली किराये में हवाई सेवा देगी। यात्रियों को हेलीपैड पर उड़ान शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। इस दौरान सुरक्षा जांच और अन्य आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड में चंपावत, पिथौरागढ़ ओर मुनस्यारी से 22 फरवरी से सेवाएं शुरू की जा रही हैं। जबकि इससे पूर्व हेरिटेज एविएशन गढ़वाल में दो जगह गौचर और चिन्यालीसौड़ से सेवाएं दे रहा है।
हवाई सफर का किराया और उड़ान का समय:
चंपावत से हल्द्वानी: किराया-2625 रुपये। पहली सेवा पूर्वान्ह 11.45 और दूसरी सेवा शाम 4.30 बजे।
हल्द्वानी से चंपावत: किराया-2625 रुपये। पहली सेवा पूर्वान्ह 11.05 और दूसरी सेवा शाम 3.50 बजे।
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी: किराया-3150 रुपये। पहली सेवा पूर्वान्ह 10.15 और दूसरी सेवा शाम 3.00 बजे।
हल्द्वानी से पिथौरागढ़: किराया-3150 रुपये। पहली सेवा सुबह 09.35 और दूसरी सेवा दोपहर 2.20 बजे।
मुनस्यारी से हल्द्वानी: किराया-3675 रुपये। पहली सेवा सुबह 08.35 और दूसरी सेवा दोपहर 1.20 बजे।
हल्द्वानी से मुनस्यारी: किराया-3675 रुपये। पहली सेवा सुबह 07.45 और दूसरी सेवा दोपहर 2.30 बजे।

error: Content is protected !!