12 दिनी सिलाई प्रशिक्षण शिविर में हुनरमंद हुई 60 महिलाएं
पशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों का हुआ इलाज
पुलिस अधिकारियों ने दी अपराध से बचाव की जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी ने नेपाल सीमा से लगे गांव तामली के रामलीला मैदान में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा प्रदान की है। एसएसबी की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने तामली ग्राम पंचायत को इसका स्वामित्व सौंपते हुए कहा कि एसएसबी के सौजन्य से निर्मित इस शौचालय (एक ग्रामीण और एक पुरुष) से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सीमावर्ती क्षेत्र के तामली और पोलप गांव के युवा खेल क्लब को खेल सामग्री भी दी गई। बाद में यहां चल रहे 12 दिनी सिलाई प्रशिक्षण का भी समापन हुआ। प्रशिक्षण में 60 महिलाओं को हुनरमंद बनाया गया।
इस मौके पर लगे पशु चिकित्सा शिविर में एसएसबी के उप कमांडेंट पशु चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम पटेल ने पशुओं का इलाज करने और निशुल्क दवाओं को उपलब्ध कराने के अलावा पशुओं को बीमारी से बचाने के प्रति जागरूक भी किया। तामली के इंस्पैक्टर बृजमोहन राणा ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से दूर रहने, साइबर अपराध, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध से बचाव के कानूनी प्रावधान, उत्तराखंड पुलिए एप और गौरा शक्ति एप की जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह महर ने निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क से तल्लादेश क्षेत्र को जोडऩे का आग्रह किया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने सड़कों को गांव से जोडऩे के प्रस्ताव पर हामी भरी। कार्यक्रम में तामली जीआईसी के प्रधानाचार्य शहजाद खुर्रम, सहायक कमांडेंट जसपाल, निरीक्षक अरविंद कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार नाथ, मंदीप सिंह, विनोद कुमार, श्याम दत्त भट्ट आदि मौजूद थे।