संगज्यू-2024, जनसभा, रोड शो, हनुमान मंदिर में कन्या पूजन सहित कई कार्यक्रम होंगे
डीएम नवनीत पांडे ने सीएम के कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट के 11 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई हैं। जनसभा, रोड शो, हनुमान मंदिर में कन्या पूजन के अलावा सीएम मुख्य रूप से संगज्यू-2024 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डीएम नवनीत पांडे ने कलक्ट्रेट में बैठक ले तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन की कामयाबी के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सीडीओ एसके सिंह करेंगे। जबकि लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा बीडीओ अशोक अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, डीपीओ आरपी बिष्ट को अलग-अलग कार्यक्रमों का नोडल बनाया गया है।
जिले की एसएचजी (स्वयं सहायता समूह), महिला मंगल दल, एनएसएस और एनसीसी की महिलाएं सीएम का सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर स्वागत करेंगी। नगर पालिका के नेहरू ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगेगी। स्टॉलों का निरीक्षण और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास की व्यवस्था का दायित्व एपीडी के जिम्मे होगा। विभिन्न विभाग कार्यक्रम स्थल और रोड शो वाली जगह पर सरकारी योजनाओं की होर्डिंग और बैनर के माध्यम से जानकारी देंगे। सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा, यातायात, वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए परिवहन और पुलिस विभाग समन्वय बनाएंगे।
बैठक में एसपी अजय गणपति, सीडीओ एसके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, श्याम नारायण पांडे, पूर्व चेयरमैन गोविंद वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।