सीएम की सीट चंपावत के संयोजक बने एडवोकेट शंकर पांडे

जीत का इतिहास रचेगी चंपावत सीट: पांडे
विधानसभा की 70 सीट में से चंपावत पर ही लटका था संयोजक का नाम
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए भाजपा के संयोजक नामित हो गए हैं। भाजपा ने 27 फरवरी को 69 संयोजक और 70 प्रभारी नियुक्त किए थे। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र के लिए संयोजक के नाम का ऐलान नहीं हो सका था। अलबत्ता अब इस वीआईपी सीट के संयोजक की जिम्मेदारी एडवेकेट शंकर दत्त पांडे को दी गई है।
एडवोकेट पांडे के पास संगठनात्मक क्षमता का व्यापक अनुभव है। वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होने के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। संयोजक नामित होने के बाद उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 14 विधानसभा क्षेत्र वाले अल्मोड़ सीट से पार्टी सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल करेगी। इसके लिए बूथ लेवल पर होमवर्क किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़े जा रहे लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट प्रदेश में नया इतिहास रचेगी। चंपावत जिले में लोहाघाट सीट से संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व विधायक पूरन सिंह फरत्याल और प्रभारी का दायित्व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामदत्त जोशी को पहले ही दिया जा चुका है। जबकि एडवोकेट पांडे की मदद के लिए प्रभारी के रूप में युवा नेता मोहित पाठक सहयोग करेंगे।

error: Content is protected !!