समयोजन से छूट गए मृतकाश्रित परिजनों को मिले नौकरी

संरक्षक गंगा गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी से मिला प्रतिनिधिमंडल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/काशीपुर। रोडवेज मृतकाश्रित संगठन ने सरकारी सेवा में समायोजित करने से छूट गए रोडवेज कर्मियों के वंचित परिजनों को सेवा में रखने का आग्रह किया है। इसे लेकर चार फरवरी को संगठन के संरक्षक और राज्य आंदोलनकारी गंगा गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी से काशीपुर में उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 1999 से अब तक छूटे सभी मृतकाश्रितों को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जाए। ढाई दशक ये परिजन बेहद मुश्किल हालात में रह रहे हैं। किन्हीं कारणों से छूट गए मृतकाश्रितों को सरकारी नौकरी देने पर जोर दिया गया। टनकपुर से काशीपुर गए शिष्टमंडल में पुष्पा गुप्ता, देवकी देवी, शांति देवी, इंदिरा देवी, शिबू आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!